अंकसूची में जिला स्तर पर ही हो जाएगा संशोधन,नहीं काटने होंगे माशिमं के चक्कर

भोपाल,अब माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10 वीं-12 वीं की अंकसूची सहित अन्य जरुरी प्रमाणपत्रों में जिला स्तर पर ही संशोधन हो जाएगा। इसके लिए भोपाल के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पडेगी, क्योंकि माशिमं ने संशोधन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दस्तावेजों में संशोधन के लिए आवेदक को जिला स्तर के एमपी ऑनलाइन कियोस्क से ही फार्म भरना होगा। जिसके बाद 15 दिन के अंदर जिला स्तर की समन्वयक संस्था को मूल दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। समन्वयक संस्था ही समस्या का निवारण करेगी और संशोधित दस्तावेज आवेदक को प्रदान करेगी।
संशोधन के लिए अब ऑनलाइन ही आवेदन होंगे, ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी गई है। इस प्रक्रिया में आवेदक को ऑनलाइन आवेदन के साथ मूल दस्तावेज 15 दिन के अंदर जिले के समन्वयक संस्था में जमा कराना होगा, तभी प्रकरण का निराकरण होगा। स्वीकृत आवेदन पत्रों का निराकरण प्राचार्य द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। इसके बाद मंडल द्वारा दस्तावेज मुद्रित करके आवेदक को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा। माशिमं ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले संभागीय जिला मुख्यालयों पर संशोधन सुविधा की शुरुआत की थी। अब 10 अन्य जिलों दमोह, छतरपुर, टीकमगढ, पन्ना, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ, हरदा, बैतूल, होशंगाबाद में भी 3 अप्रैल से इसकी शुरुआत की गई है। माशिमं ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *