नई दिल्ली , महज तीन साल पहले भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली चीन की स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस अब देश के सबसे बड़ी प्रीमियम एंड्रायड स्मार्टफोन ब्रांड बन चुकी है। अब कंपनी इस साल के अंत तक देश के 10 शहरों में अपने ऑफलाइन परिचालन के विस्तार की योजना बना रही है। शेनझेन मुख्यालय वाली कंपनी ने भारत में अपना परिचालन 2014 के दिसंबर में शुरू किया था और मुख्य तौर कंपनी केवल ऑनलाइन बिक्री करती थी। वनप्लस अपने ऑनलाइन भागीदार अमेजन इंडिया और खुद के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बिक्री जारी रखेगी।
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने कहा कि हम इन दोनों पोर्टल पर ध्यान देते रहेंगे, क्योंकि यह हमारा प्रमुख सेल्स चैनल है। अग्रवाल ने कहा, हम पारंपरिक ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से काम नहीं करेंगे, हम अपने खुद के स्टोर खोलेंगे। हैंडसेट निर्माता ने भारत में अपना पहला ‘एक्सपीरिएंस स्टोर’ पिछले साल बेंगलुरू में खोला था और कंपनी की योजना इसका विस्तार 2018 के अंत तक दिल्ली, मुंबई, चेन्नाई और अन्य प्रमुख शहरों तक करने का है।