नई दिल्ली, भारत के विशाल वाहन बाजार में दो प्रमुख कार कंपनियां एक दूसरे की कारों को अपने अपने शो रुम से बेचेंगी। जापान की दो बड़ी कार कंपनी टोयोटा और सुजुकी मोटर्स ने हाथ मिलाया है। करार के मुताबिक टोयटा मारुती कि बलेनो और ब्रेजा बेचेगी जबकि मारुति सुजुकी टोयटा की हिट कार कोरोला बेचेगी। दोनों कंपनियां हाइब्रिड कार और दूसरी गाड़ियां एक दूसरे को सप्लाई करेंगी।
करार के मुताबिक सुजुकी टोयोटा को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो और कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा की सप्लाई करेगी जबकि टोयोटा उसे अपनी सेडान कार करोला देगी।
ये करार दोनों के बीच भारत में बनीं गाड़ियों के लिए और भारतीय बाजार के लिए ही हुआ है। ये दोनों कंपनियां मेक इन इंडिया के तहत ज्यादा से ज्यादा भारत में बने पार्ट्स का इस्तेमाल करेंगी ताकि भारतीय कार बाजार में अपनी हिस्सेदारी को और बढ़ा सकें।