भोपाल, सुभाष नगर मार्केट में स्थित दुकानों में आज सुबह अचानक आग लग गई। आगजनी से दुकानों में रखा लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया। करीब एक दर्जन फायर बिग्रेड की दमकलों ने आग पर काबू पाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार रेलवे पटरी से लगे सुभाष नगर मार्केट की दुकानों में सुबह करीब छह बजे आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकलों ने आग को बुझाया। इस आगजनी से किसी तरह की कोई जनहानी नहीं हुई, लेकिन आग लगने से लाखों रुपए का लकड़ी का फर्नीचर व अन्य सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया गया है कि यहां स्थित ऐजाज पुत्र जलाउद्दीन की दुकान में सुबह नौ बजे अचानक धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते लपटों में बदल गया। गनीमत रही कि आग ने आसपास की ओर दुकानों को अपनी चपेट में नहीं लिया वरना हादसा और भीषण हो सकता था।