सुकमा ,छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में भारी तादाद में नक्सली हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो गए। पुलिस ने दावा किया है कि गुरुवार को 59 नक्सलियों के आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 16 महिला नक्सली भी शामिल हैं। यह समर्पण सुकमा के एर्राबोर में हुआ है। आत्मसर्मण के दौरान बस्तर के आईजी विवेकांनद सिन्हा और जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा भी मौजूद थे। सुकमा जिले में नक्सलियों का इस साल का अब तक का सबसे बड़ा समर्पण है। पुलिस के मुताबिक, समर्पण करने वाले आरोपी नक्सली गगनपल्ली, मनिकुंटा और डब्बाकोंटा इलाके में सक्रिय थे। नक्सलियों की नीति से परेशान होकर इन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ा है।