मियामी,अमेरिकी क्वॉलिफायर डेनियली कोलिंस ने अपने ही देश की वीनस विलियम्स को 6-2, 6-3 से हराकर मियामी मास्टर्स टेनिस टूर्नमेंट के समीफाइनल में प्रवेश किया है। कोलिंस ने विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी वीनस को क्वॉर्टर फाइनल मैच में सीधे सेटों में हराया। इस जीत के साथ ही कोलिंस टूर्नमेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। अपने पेशेवर करियर में कोलिंस ने पहली बार दुनिया की शीर्ष-10 खिलाड़ियों में से किसी खिलाड़ी को हराया है। अब सेमीफाइनल में कोलिंस का सामना लात्विया की येलेना ओस्तापेंको से होगा। मैच के बाद वीनस ने कोलिंस की तारीफ करते हुए कहा कि डेनियली बहुत अच्छा और आक्रामक खेलीं। उधर, कोलिंस ने कहा कि वीनस उनकी पसंदीदा खिलाड़ी हैं। इसलिए उनके लिए भरोसा करना मुश्किल हो रहा है कि उन्होंने वीनस को हराया है। एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मैच में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा भी हार के साथ ही बाहर हो गयीं । प्लिसकोवा को बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका ने 7-5, 6-3 से हराया।