मुंबई,अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘लिव लव लाफ’ नाम के फाउंडेशन को लॉन्च किया, जिसके जरिए वह समाज को डिप्रेशन से लड़ने में मदद कर रही हैं। दीपिका खुद भी डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं और अक्सर इस बारे में खुलकर बात भी करती हैं। इस बात को सार्वजनिक करने के बाद से ही दीपिका समाज में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरुकता का काम कर रही हैं। हाल ही में एक इवेंट के दौरान दीपिका पादुकोण ने कहा कि डिप्रेशन को अक्सर लग्जरी समझा जाता है। इसके बारे में यह गलतफहमी भी है कि यह सिर्फ सफल लोगों को होता है। हो सकता है कि दीपिका की यह बात सलमान खान के डिप्रेशन को लेकर दिए गए बयान का जवाब हो। दीपिका ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘कई सिलेब्स इस बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इससे यह धारणा बन रही है कि यह सिर्फ सफल और लोकप्रिय लोगों को ही होता है। मैं यह साफ कर दूं कि यह किसी भी क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। कभी-कभी इसे एक लग्जरी समझा जाता है। यह भ्रम तोड़ना जरूरी है।’ बता दें कि कुछ दिन पहले ही सलमान खान ने डिप्रेशन के बारे में कहा था कि उनके पास यह लग्जरी नहीं है कि वह डिप्रेस्ड, उदास या इमोशनल हो सकें। हालांकि उनके इस बयान के बाद फैन्स ने भी उनकी आलोचना की थी।