भाजपा-कांग्रेस को छोड़ किसी से भी हो सकता है इनेलो का गठबंधन : चौटाला

सोनीपत,नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने कहा कि फिलहाल गठबंधन को लेकर इनेलो में कोई बात नहीं चल रही है, लेकिन भाजपा व कांग्रेस को छोड़कर किसी भी दल से गठबंधन हो सकता है। वह इनेलो के लीगल सेल के जिला अध्यक्ष बालकिशन शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होंने बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत की। एक सवाल के जवाब में चौटाला ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में एसवाईएल नहर का पानी है। यदि एक मई तक प्रदेश सरकार ने नहर की खुदाई का काम शुरू नहीं किया, तो अपने तय निर्णय के अनुसार इनेलो एक मई से जेल भरो आंदोलन शुरू करेगी और इसकी शुरुआत तोशाम हलके से की जाएगी। इसके बाद हर दूसरे दिन किसी न किसी विधानसभा से कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन चलाएंगे। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में सीएम ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए सिस्टम को ऑनलाइन किया है, जबकि उनके मंत्री इसी ऑनलाइन का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री और विधायकों के विरोध के बावजूद सीएम अपने फैसले पर रहते हैं, तो वे उनका धन्यवाद भी करेंगे। इस मौके पर उनके साथ बार के प्रधान कृष्ण मलिक, वरिष्ठ नेता राजकुमार रिढाऊ, रमेश बड़ौली, इंद्रजीत दहिया आदि मौजूद रहे।
चारपाई पर पड़े हैं हुड्डा :
कांग्रेस पर प्रहार करते हुए चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा तो चारपाई पर पड़े हैं। उन पर जितने मुकदमे दर्ज हैं, उसके चलते उन्हें नींद नहीं आ रही है और रोजाना गोली खाकर सोते हैं। कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर पूछने पर उन्होंने चुटकी लेते हुए और कहा कि किस कांग्रेस के सवाल का जवाब दें, यहां तो कई तरह की कांग्रेस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *