पटना,औरंगाबाद दंगा मामले में एक बार फिर से नीतीश कुमार पर सवाल उठ रहे हैं। इस दंगे के आरोपी जिस बीजेपी नेता अनिल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, अब वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। गुरुवार को ही आरोपी नेता कस्टडी से फरार हो गया था। लेकिन इसका पता शुक्रवार को चला। बता दें कि रामनवमी के दिन बिहार के औरंगाबाद ज़िले में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें दोनों समुदाय के लोग घायल हो गए थे। इस हिंसा के बाद एक-दो दिनों तक वहां माहौल तनावपूर्ण रहा। हालांकि, इसके तुरंत बाद भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई, जिसकी वजह से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। हालांकि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय भाजपा सांसद सुशील सिंह क्रिया की प्रतिक्रिया की बात कर रहे हैं। सोमवार को सुरक्षा बलों के सामने एक समुदाय के लोगों की दुकान को जैसे आग के हवाले किया गया, उसके बाद राज्य सरकार कोई मौक़ा नहीं ले रही थी। कर्फ्यू नहीं लगाया गया, लेकिन सड़कें सन्नाटे में डूबी रहीं। मंगलवार से सुरक्षा बल वहां फ्लैग मार्च कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन भाजपा ने फरार हो गया है।