पन्ना,प्रदेश में गुंडों और बदमाशों पर तो सरकार सख्ती बरत रही है, लेकिन दंबगों पर अब भी लगाम कसना बाकी है। प्रदेश में दंबगों की दंबगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है। उनके हौसले इतने बुलंद हैं कि पुलिस भी उन पर कार्रवाई करने से बचती है। ताजा मामला मध्यप्रदेश के पन्ना जिले का है। यहां एक ग्रामीण को दंबगों ने हैंडपंप से पानी भरने से इसलिए रोक दिया, क्योंकि वह निचली जाति का था औऱ जब उसने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो दबंगों ने उसकी सरियों और लाठियों से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना जिगदहा गांव के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के जिगदहा गांव का निवासी रामकिशोर कुशवाह पानी भरने के लिए हैंडपंप पर पहुंचा, तो गांव के दबंगों ने उसे पानी भरने से रोक दिया। जब उसने कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम छोटी जाति के हो, यहां से पानी नही भर सकते। रामकिशोर ने जब इसकी शिकायत पुलिस से की तो दबंगों ने उसे पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिस ने लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।