नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले 11वें संस्करण के लिए टाटा मोटर्स ने अपने ब्रांड टाटा नेक्सन का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से आधिकारिक साझेदार के तौर पर करार किया है। अगले तीन वर्षो तक टाटा नेक्सन आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा। आईपीएल की शुरुआत अगले महीने की सात तारीख से हो रही है। आईपीएल के चेयरमैन, राजीव शुक्ला ने कहा, हमें आईपीएल के आधिकारिक साझेदार के तौर पर टाटा नेक्सन को अपने साथ जोड़ने की बेहद खुशी है। एक प्रमुख टाटा ब्रांड को अपने साथ जोड़ना आईपीएल की एक बड़ी उपलब्धि है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, हमें अपने शानदार प्रदर्शन करने वाले ब्रांड टाटा नेक्सन के आईपीएल के साथ जुड़ने की बेहद खुशी है जो देश के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक है। यह ब्रांडों को एक अत्यंत प्रभावी बड़ा मंच मुहैया कराता है ताकि वे अपने उपभोक्ताओं से जुड़ सकें।
टाटा नेक्सन बना वीवो इंडियन प्रीमियर लीग का आधिकारिक साझेदार
