दतिया, जिले की सेंवढ़ा जेल में तीन महीने से हत्या के मामले में बंद विचाराधीन कैदी की पेट दर्द से मौत हो गई। कैदी सुबह सात बजे शौच गया और वहीं रह गया।
जेलर ने दरवाजा खोलकर कैदी को बेहोशी की हालत में तत्काल वाहन से सेंवढ़ा अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने कैदी को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार भगुवापुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा निवासी भूरे उर्फ भूरेलाल (३५) पुत्र परशुराम लोधी २५ जनवरी को हत्या के प्रकरण में न्यायालय में हाजिर हुआ था। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया था तभी से वह जेल में बंद था। गुरुवार को सुबह सात बजे वह जेल में बने शौचालय में गया और वहीं पर गिरकर बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जेलर शिवलाल परोदिया को शंका हुई और गेट खोलकर देखा तो भूरे बेहोशी की हालत में पड़ा था। उन्होंने तत्काल जेल के कर्मचारियों को बुलाया और वाहन से सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।