सीबीएससी पेपर लीक मामले में कई जगहों पर छापेमारी, 25 लोगों से पूछताछ

नई दिल्ली,सीबीएससी (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र के परीक्षा लीक होने का मामला सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नाराजगी जताई गई इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार की रात भर छापेमारी की कार्रवाई की। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने छापेमारी का आधिकारिक खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार छापेमारी की यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के भी कई इलाकों में की है और अभी तक खबरों के अनुसार 25 लोगों से पूछताछ पुलिस कर चुकी हैं और अनुमान है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में एक बड़ा खुलासा कर सकती है।
आपको बता दें कि पेपर लीक मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। विशेष पुलिस आयुक्त आरपी उपाध्याय के मुताबिक, एसआईटी का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार कर रहे हैं। जांच करने वाली एसआईटी में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रैंक के पुलिसकर्मी शामिल हैं।
गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास के प्रश्न-पत्र लीक ने 24 लाख से अधिक छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी है। 12वीं के छात्रों को अब अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) जबकि 10वीं के छात्रों को गणित (मैथ) का पेपर देना होगा। तारीखों की घोषणा सीबीएसई वेबसाइट पर एक सप्ताह के भीतर की जाएगी। पेपर लीक के बाद कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने मोदी सरकार को ‘पेपर लीक सरकार’ करार दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट कर कहा, ”पहले, एसएससी पेपर लीक ने 2 करोड़ नौजवानों के भविष्य पर लगाया प्रश्न चिन्ह और अब बीसीएससी दसवीं व बारहवीं का पेपर हुआ लीक! लाखों युवाओं का भविष्य अधर में! शिक्षा माफ़ियाँ के व्यारे-नारे! युवा फिर रहें मारे-मारे! मोदी जी जवाब दें?” आपको बता दें कि एसएससी पेपर लीक के खिलाफ छात्रों का लगातार प्रदर्शन जारी है। छात्र सीबीआई जांच की मांग को लेकर देशभर के कई हिस्सों में प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने जताई नाराजगी
सीबीएसई पेपर लीक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से बातचीत की। वहीं जावड़ेकर ने कहा, ”हम पेपर लीक को गंभीरता से ले रहे हैं। हो सकता है कि कोई गैंग सक्रिय हो। पेपर से आधे घंटे पहले प्रश्न पत्र लीक हुआ है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने टीम गठित कर दी है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *