जबलपुर,थाना प्रभारी का तबादला रुकवाने के लिए लोग सडकों पर उतर आए। ऐसा नजारा काफी कम देखने को मिलता है जब कोई पुलिस अधिकारी का तबादला रुकवाने के लिए प्रदर्शन करे। थाना प्रभारी के तबादले के बाद लोग विरोध में उतर गए हैं और आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्यूंकि इसी अफसर ने उन्हें जीवन की नई राह दिखाई है। विश्व प्रसिद्द भेड़ाघाट जहां पहले शराबखोरी-जुआ सट्टा आम बात थी। इलाके में ये गतिविधियां खुलेआम होती थी। इन सबके बीच थाने की कमान संभाली थाना प्रभारी एम डी नागोटिया ने जिन्होंने डंडे के जोर पर नही प्यार से लोगो का दिल जीता और प्रयास किया कि उनके इलाके को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जाए। महिला ग्रामीणों के साथ मिलकर टीआई ने प्रयास किया, मेहनत रंग लाई और सीहोदा ग्राम सहित कई आसपास के गांव पूरी तरह से नशा मुक्त हो गए। तब से थाना प्रभारी नागोटिया उनके लिए भगवान बन गए। राज्य सरकार ने हाल ही में जबलपुर में पदस्थ थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया जिसमें की टीआई नागोटिया का नाम भी शामिल है। ट्रांसफर की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी वैसे ही उनके समर्थन में दर्जनों गांव के ग्रामीण सड़क पर उतर आए। बुधवार को दर्जनों गाँव के ग्रामीण सहित बच्चो ने तख्तीयो के साथ विशाल रैली निकाली और सरकार से मांग की है कि किसी भी कीमत में थाना प्रभारी का ट्रांसफर वो नही होने देंगे। बच्चियों ने अपने हाथों से तख्तियां बनाई सिहोदा सामुदायिक पुलिसिंग की वह मिसाल है जहाँ बीते 3 साल में चोरी, लूट, छेड़छाड़, हत्या जैसी घटनाओं की एक भी एफआईआर नहीं हुई। इस आदर्श गांव में कोई व्यक्ति नशा नहीं करता। यह उदाहरण पेश करने वाले टीआई नागोटिया का ट्रांसफर ग्रामीणों को मंजूर नहीं है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी एमडी नागोटिया के ट्रांसफर के खिलाफ गांव की बच्चियों, महिलाओं और पुरुषों ने तपती दोपहर में जुलूस निकाला थाना क्षेत्र की 7 पंचायतों के लोगों ने खाना पीना छोड़ आंदोलन करने की ठान ली है।