मेड्रिड,अपने तेजतर्रार मिडफील्डर इस्को की हैट्रिक के दम पर स्पेन की फुटबाल टीम ने अर्जेटीना को एक दोस्ताना मैच में 6-1 से रौंद दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस्को के अलावा इयागो एस्पास ने स्पेन के लिए एक गोल दागा और दो गोल दागने में मदद दी। रूस में होने जा रहे फुटबाल विश्व कप से पहले इस मैच पर सभी की निगाहें लगी थीं लेकिन इसमें अर्जेटीना की तरफ से उसके स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी, सर्गियो अगुएरो और एंजेल डी मारिया मैदान पर नहीं उतरे और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ नजर आया। स्पेन के लिए पहला गोल डिएगो कोस्टा ने 12वें मिनट में ही कर दिया। इसके बाद, 27वें मिनट में इस्को ने टीम के लिए दूसरा गोल किया। निकोलस ओटामेंडी ने 39वें मिनट में अर्जेटीना के लिए गोल किया और स्कोर 1-2 किया। यह इस मैच में अर्जेंटीना की ओर से किया गया एकमात्र गोल साबित हुआ।
दूसरे हाफ में स्पेन ने पूरी तरह से मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा। इस्को ने एस्पास की ओर से 52वें मिनट में मिले पास को गोल में तब्दील किया और स्पेन को 3-0 से आगे कर दिया। तीन मिनट बाद थियागो एलेनटारा ने स्पेन के लिए एक और गोल किया। दो गोल में मदद देने वाले एस्पास ने 73वें मिनट में टीम के लिए पांचवां गोल दागा। इसके अगले ही मिनट में इस्को ने अपनी हैट्रिक पूरी की। साल 2010 में विश्व कप जीतने वाली स्पेन की टीम ने जर्मनी के खिलाफ दोस्ताना मैच 1-1 से ड्रॉ खेला था।