मुंबई,अपने जमाने के मशहूर कलाकार जैकी श्रॉफ उर्फ जग्गू दादा अब एक गुजराती फ़िल्म में नजर आएंगे, जिसके मुहूर्त पर पहुंचे खुद जग्गू दादा और मुहूर्त क्लैप दिया जानेमाने फिल्ममेकर और एक्टर आशुतोष गोवारिकर ने। बता दें कि जैकी श्रॉफ की यह पहली गुजराती फ़िल्म होगी जिसका नाम है वेंटिलेटर। जैकी ने हमें बताया कि उन्होंने ओरिजनल वेंटिलेटर देखी थी, जो उन्हें काफ़ी पसंद आई। मराठी वेंटिलेटर में आशुतोष गोवारिकर ने एक अहम भूमिका निभाई थी और अब उन्हीं के किरदार को गुजराती वेंटिलेटर में जैकी श्रॉफ निभा रहे हैं। रिमेक फ़िल्म का मुहूर्त शॉट देने पहुंचे आशुतोष इस गुजराती फ़िल्म में तो नज़र नहीं आयेंगे, मगर अपनी फ़िल्म के रिमेक बनने पर उन्होंने अपनी ख़ुशी जाहिर की है। ओरिजनल फ़िल्म के राइटर और डायरेक्टर राजेश मापुसकर भी शूटिंग के पहले दिन सेट पर पहुंचे, जो अपनी ही फ़िल्म के रिमेक में एक छोटा मगर एक ख़ास किरदार निभाते नज़र आयेंगे। उन्होंने हमें बताया कि कई और भाषाओं में भी फ़िल्म की रिमेक बनाने की बातचीत चल रही है। खैर अपने 36 साल लंबे फ़िल्मी करियर में पहली बार किसी गुजराती फ़िल्म में काम कर रहे जैकी श्रॉफ का ताल्लुक असल ज़िंदगी में एक गुजराती परिवार से ही है, मगर उन्होंने कहा कि उन्हें ठीक से गुजराती बोलनी नहीं आती है। ग़ौरतलब है कि गुजराती में बन रही वेंटिलेटर पिछले साल इसी नाम से रिलीज़ हुई कामयाब मराठी फ़िल्म का रिमेक है। मराठी में बनी वेंटिलेटर को प्रोड्यूस किया था अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने, जिसे 3 नेशनल अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया था।