फिर बढ़ी हेमंत कटारे मामले की सुनवाई गिरफ्तारी पर रोक रहेगी जारी, 3 अप्रैल को होगी सुनवाई

भोपाल,दुष्कर्म और अपहरण मामले में फंसे कांग्रेस के विधायक हेमंत कटारे को अदालत से एक बार फिर राहत मिल गयी है। कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे की पुनरीक्षण याचिकाओ पर हाईकोर्ट में मामले पर सुनवाई की ताऱीख बढ गई है। अब 3 अप्रैल को सुनवाई होगी तब तक इस मामले में कटारे को दी गई अंतरिम राहत जारी रहेगी। जानकारी के अनुसार याचिकाओं हाईकोर्ट के जस्टिस राजीव दुबे ने सुनवाई की। इससे पहले पिछली पेशी पर मामले की सुनवाई को लेकर पीडि़त युवती की ओर से की गई शिकायत के जस्टिस अतुल श्रीधरन की एकलपीठ ने मामले चीफ जस्टिस को भेजे थे, ताकि वे ही तय करें कि इन मामलों पर सुनवाई कौन करेगा। वही हाईकोर्ट के पूर्व आदेश के तहत रेप ,अपहरण और ब्लैकमेलिंग मामले की केस डायरी और जाच अधिकारी अगली सुनवाई मे एक बार फिर पेश होंगे। गौरतलब है कि एमएलए कटारे के खिलाफ भोपाल के बजरिया थाने मे अपहरण और महिला थाने मे रेप की एफआईआर दर्ज की गई थी। दोनो मामलो को रदद् करने विधायक कटारे की ओर से पुनरीक्षण याचिकाएं मध्यप्रदेश हाईकोर्ट मे दायर की गई है। अटेर विधायक हेमंत कटारे ने 24 जनवरी को जर्नलिज्म छात्रा के खिलाफ क्राइम ब्रांच में ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। छात्रा पर ब्लैकमेलिंग का अपराध दर्ज कराने वाले विधायक हेमंत कटारे पर आरोपी युवती ने महिला पुलिस थाने में दुष्कर्म का अपराध दर्ज कराया था। इसी बीच पीडि़त युवती की मां ने भी कटारे के खिलाफ बजरिया पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। तीनों मामलों की जांच एसआईटी को सौंपी गई है। दुष्कर्म की एफआईआर होने के बाद से हेमंत फरार हैं। कोर्ट ने भी उनका गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके पूर्व एसआईटी ने आरोपी विधायक और विक्रमजीत सिंह पर दस-दस हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। जिसके बाद फरार चल रहे कटारे ने उनके खिलाफ महिला थाना और स्टेशन बजरिया थाना में दर्ज एफआईआर निरस्त करने की मांग करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *