भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की समीक्षा के दौरान भिंड जिले में हुई पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के मामले में सीबीआई से जांच कराने का फैसला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई जांच में सच सबके सामने आ जाएगा। उन्होंने संदीप के निधन पर दुख व्यक्त किया और मौत की जांच के लिए सीबीआई से सिफारिश करने की बात कही। गौरतलब है कि संदीप द्वारा चार माह पहले एसपी भिंड को दिए गए आवेदन में खुद की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी और कहा था कि हादसे के रूप में या किसी अन्य साजिश में फंसाकर पुलिस उनका जीवन खत्म कर सकती है। इसके लिए एसडीओपी को जिम्मेदार बताया गया था जिसका स्टिंग आपरेशन रेत खनन के मामले में संदीप ने किया था। एक डंपर ने संदीप को जिस तरह से कुचला, उससे उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मामले की सीबीआई जांच की घोषणा को लेकर कांग्रेस के सीनीयर लीडर सुरेश पचौरी ने कहा कि जांच की घोषणा करने से कुछ नहीं होगा। जरूरी है कि प्रदेश सरकार इसके लिए जरूरी कागजी कार्यवाही करे। गौरतलब है कि सुरेश पचौरी किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन देने राजभवन पहुंचे थे। और इसकी सीबीआई जांच की घोषणा करने से अच्छा है कि सरकार जांच से संबंधित जरूरी कार्रवाई करे।