नगरपालिका की बजट बैठक में हंगामा,पार्षदों ने फैंकी कुर्सियां, नपाध्यक्ष

अशोकनगर,नगरपालिका की बजट बैठक हंगामेदार रही। बैठक में पार्षदों ने जल परिवहन, नपा में कर्मचारियों की भर्ती और सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार पर हुड़दंग मचाया। विरोध बढ़ने पर नपा अध्यक्ष और सीएमओं निरुत्तर हो गए और कुर्सियां छोड़कर चले गए। ऐसे में बैठक अधूरी रहने से विकास के कार्यों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। जिससे नाराज पार्षदों ने कुर्सी फैंककर विरोध-प्रदर्शन किया।
बुधवार को नगरपालिका नगरपालिका द्वारा सालाना बजट पेश किया गया। बजट में वर्ष 2018-19 के लिए अनुमानित आय 1 अरब 30 करोड़ 10 लाख 55 हजार रुपए तथा व्यय 1 अरब 29 करोड़ 95 लाख 19 हजार 750 रुपए प्रस्तावित किया गया। इसमें 35 हजार 500 रुपए की बचत दर्शाई गई थी।इसके अलावा 14 लाख 99 हजार 750 रुपए संचित निधि पर व्यय बताया है। जबकि पिछले वर्ष नपा ने कुल 50 करोड़ 76 लाख 40 हजार का बजट प्रस्तुत किया। इस दौरान नपाध्यक्ष ने कहा कि पहले बजट और बैठक के एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा होगी। पार्षदों की समस्याएं बैठक के बाद सुनी जाएंगी। सीएमओ के बजट पेश करते ही पार्षदों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखनी शुरू कर दी और बजट चर्चा से बाहर हो गया। बैठक में पार्षदों ने नपा अध्यक्ष और सीएमओं को शहर की समस्याओं को लेकर घेरना शुरु कर दिया। इस दौरान पार्षद मोनिका तरूण भट्ट द्वारा सीएमओ को नपा के टैंकरों से पानी बेचने का वीडियो दिखाते हुए पानी सप्लाई में घोटाले के आरोप लगाए। लेकिन नपाध्यक्ष कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे पाई तो पार्षदों का गुस्सा बढ़ गया और वह भ्रष्टाचार के आरोप लगाने लगे। पार्षदों ने कहा कि हर बार बैठक मे शहर की समस्याओं को लेकर मुद्दे उठाए जाते हैं लेकिन कोई काम नहीं होता है। जिस पर नपाध्यक्ष और सीएमओं बैठक अधूरी छोड़कर चले गए और गुस्साए पार्षदों ने कुर्सियां फैकना शुरु कर दिया।
बिना काम ले रहे हैं वेतन:
पिछले कई दिनों से फर्जी कर्मचारियों के नाम पर वेतन निकाले जाने की शिकायत कर रहे पार्षद रोशनराज यादव ने बजट बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया। वे ढाई सौ ग्राम आटा लिखी टीशर्ट पहनकर बैठक में पहुंचे। उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों के काम पर रखने का कोई नियम है क्या। प्रीति, राहुल कहां है, सोनिया पठान कहां काम करती है अरविंद प्रकाश साहू किसका भतीजा है। उन्होंने कहा कि नपा में 524 कर्मचाररियों की वेतन आती है। लेकिन दिखाई एक भी नहीं देता है। ये लोग घर बैठे 9-9 हजार रुपए तनख्वाह ले रहे हैं और जिन्होंने तीन-तीन महीने काम किया वे वेतन के लिए कलेक्ट्रेट में आवेदन देते फिर रहे हैं।

पानी पर हुआ जमकर हंगामा:
पानी को लेकर भी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि मेरे वार्ड में शर्मा कॉलोनी में टंकी बनी है और वहीं नलों से पानी नहीं आ रहा है। वहां दिया तले अंधेरा है। दो महीने परेशान हो रहा हूं। पार्षद बंटी नामदेव ने कहा कि माता मंदिर रोड पर 150 लोग डेढ़ साल से फ्री में पैसा जमा कर रहे हैं। पानी नहीं आ रहा है हम हर बार नहीं बोलेंगे। हर बार बोलते हैं कि आठ दिन में हो जाएगा, हमें जनता को जवाब देना है। 2017 से मेरे वार्ड में कोई काम नहीं हुआ है मैं लेटर पेड पर चार बार लिखकर दे चुका हूं। पार्षद पवन शर्मा ने कहा कि मेरे वार्ड में पानी की समस्या है हेंडपंप का टेंडर हुआ था, वह भी आज तक नहीं लगा। आपने कहा था लिस्ट बनाकर दे दो, फिर भी काम नहीं हो रहे हैं। इस दौरान आरआई शमशाद पठान ने कहा कि अभी नए नल कनेक्शन पर प्रतिबंध लगा देते हैं, बरसात में फिर से चालू कर देंगे। वहीं सीएमओ ने बोरिंग पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की बात कही।
अन्य बिंदु अध्यक्ष की अनुमति वाली लाइन पर चलीं कुर्सियां:
बजट बैठक का जो एंजेंडा दिया गया था। उसमें सबसे लास्ट में एक लाइन खिल थी। अन्य बिंदु अध्यक्ष की अनुमति से। जिस पर पार्षद मोनिका भट्ट ने आपत्ति जताई और कहा कि वे कौन से बिंदु हैं स्पष्ट करें। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की अनुमति से कौन से प्रस्ताव डाले हैं, ये हमें बताएं। लेकिन इस पर चर्चा न होने पर वे आक्रोशित हो गईं और उन्होंने कुर्सियां उठाकर फैंकनी शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि कुछ भी प्रस्ताव डाल दिए जाते हैं, जो पता ही नहीं चल पाते। इसलिए इसे स्पष्ट करना जरूरी है। बैठक में अधिकांश पार्षद पानी की समस्या और अपने वार्ड में काम न होने की शिकायत करते नजर आए।
इनका कहना:
जो नगरपालिका का कर्मचारी पानी के टैंकर बेचने का आरोप लगाया गया है, उसकी में जांच कराउंगा और ऐसे कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी जो नपा में बिना काम किये वेतन ले रहे हैं।
बीडी कतरोलिया, नपा सीएमओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *