नई दिल्ली,चुनाव आयोग से पहले कर्नाटक चुनाव की तारीख लीक करने के मामले में चुनाव आयोग ने जांच के लिए 6 सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी को आदेश दिया गया है कि 7 दिन के अंदर मामले की रिपोर्ट पेश करें। सूत्रों के अनुसार भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय और कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी ने चुनाव आयोग से पहले ही कर्नाटक विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान किया गया था। दोनों ही दलों ने कर्नाटक में 12 मई को मतदान और 18 मई को मतगणना होने की बात कही थी। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख के बचाव में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और अनिल बुलानी के साथ चुनाव आयोग में जाकर ट्वीट को लेकर सफाई पेश की थी। हालांकि जब इस मुद्दे पर हंगामा हुआ तो मालवीय ने कहा था कि एक टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना की जाएगी।