“कड़कनाथ एप” का लोकार्पण,कड़कनाथ मुर्गा अब ऑनलाइन भी मिल सकेगा

भोपाल,सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने आज ‘मध्यप्रदेश कड़कनाथ एप” का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता के.सी. गुप्ता, आयुक्त सहकारिता श्रीमती रेणु पंत, अधिकारी और नागरिक मौजूद थे। राज्य मंत्री सारंग ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा नये कार्यक्रम शुरू किये गये हैं। सहकारिता से अंत्योदय योजना में सहकारी समितियों का गठन कर रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये गये हैं। इसी कड़ी में कड़कनाथ मुर्गा-पालन और विक्रय से जुड़ी सहकारी समितियों के लिये ‘मध्यप्रदेश कड़कनाथ मोबाइल एप” तैयार कर आज से शुरू किया जा रहा है। सहकारी समितियों के माध्यम से व्यक्तियों को स्थानीय परिवेश और उपलब्धताओं को ध्यान में रख उत्पादन से जोड़ा जा रहा है। व्यक्तियों को सहकारी समितियों से जोड़कर उन्हें रोजगार के लिये जरूरी तकनीकी मार्गदर्शन और पूँजी की व्यवस्था भी करवाई जा रही है। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि उपभोक्ता और व्यापारी एप के माध्यम से समितियों तक पहुँच सकते हैं। एप द्वारा समितियों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया जा रहा है, जो उन्हें आधुनिक बाजार की सुविधा देगा। एप में उपलब्ध मेन्यु में सीधे क्लिक करने पर समिति का ई-मेल, फोन और उत्पादन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। माँग और पूछताछ का ऑप्शन भी दिया गया है। सबमिट बटन पर क्लिक करने से सीधे संस्था को ई-मेल करने की सुविधा है। एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *