पटना,बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि ‘अगर आप इसी तरह बयान देते रहे सदन में तो माना जाएगा कि आपकी आकांक्षा है दंगा भड़काने की। उन्होंने तेजस्वी से यह तक कह डाला कि ‘सुनो बाबू, अभी राजनीति में लंबा करियर है।‘
दरअसल राज्य के गृह विभाग के बजट पर जब सरकार का जवाब चल रहा था तब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य के औरंगाबाद के हालत पर कुछ कहा। तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ”कुछ सीखिए, यही सब बात बोला जाता है सदन में।” नीतीश जब औरंगाबाद की स्थिति की जानकारी दे रहे थे तब तेजस्वी के टोका-टाकी करने पर बोले कि ”सुन लो बाबू ,अफवाहों को सदन में नहीं उभारा जाता है।” फिर तेजस्वी के टोकने पर नीतीश ने कहा कि ”इस तरह मुंह-मुंही बहस नहीं करते हैं।”
नीतीश बोले ”कोई कर्फ़्यू नहीं, और कोई पुलिस फायरिंग नहीं हुआ है औरंगाबाद में।” इसके बाद जब तेजस्वी नीतीश के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने उठकर बोलना शुरू किया तो नीतीश ने आखिर कहा कि ”अगर आप इसी तरह बयान देते रहे सदन में तो माना जाएगा कि आपकी आकांक्षा है दंगा भड़काने की।”