चीन ने डोकलाम को फिर बताया अपना हिस्सा

नई दिल्ली,भारतीय राजदूत द्वारा डोकलाम गतिरोध के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद चीन ने सोमवार को इस बात पर जोर दिया कि डोकलाम उसका हिस्सा है। उसने कहा कि भारत को पिछले साल हुए गतिरोध से सबक लेना चाहिए। बता दें कि राजदूत ने कहा था कि बीजिंग ने विवादित क्षेत्र में यथास्थिति को बदलने की कोशिश की थी, इसलिए गतिरोध हुआ था। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने चीन में भारतीय राजदूत गौतम बंबावाले के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, डोकलाम चीन का हिस्सा है, क्योंकि हमारे पास ऐतिहासिक संधिपत्र हैं। उन्होंने कहा, यहां चीन की गतिविधियां हमारे अधिकार के तहत हैं। हालात बदलने जैसा कुछ भी नहीं है। प्रवक्ता ने कहा, हमारे सम्मिलित प्रयासों और अपनी बुद्धिमत्ता के कारण पिछले साल हमने इस मुद्दे को ठीक से सुलझा लिया। हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय पक्ष इससे कुछ और सबक लेगा और ऐतिहासिक संधिपत्रों को मानेगा। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए चीन के साथ मिल कर काम करेगा कि द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढाने के लिए सीमा पर वातावरण अनुकूल हो। उन्होंने कहा, चीन बातचीत से इस समस्या का हल निकालना चाहता है। चीन और भारत दोनों ही इस समस्या को सुलझाने के लिए रास्ते तलाश रहे हैं, ताकि दोनों देश आपसी सहमति से किसी नतीजे पर पहुंच सकें। अब तक दोनों देशों के बीच 20 बार सीमा विवादों को लेकर बातचीत हो गई है। हालांकि हुआ ने भारतीय राजदूत के इस बयान कि सराहना की कि भारत को चीन की प्रगति से कोई समस्या नहीं, बल्कि प्रेरणा है और चीन कोई कॉम्पीटिटर या खतरा नहीं, बल्कि विकास में साथी है। हुआ ने कहा, मैं भारतीय राजदूत की चीन को लेकर सभी पॉज़िटिव बातों के लिए सराहना करती हूं। भारत और चीन एक-दूसरे के लिए बहुत अच्छे अवसर हैं और साथ ही हम पूरी दुनिया के लिए भी अच्छे अवसर दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *