नई दिल्ली,राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में 23 मार्च से चल रहा अन्ना हजारे का आंदोलन खत्म हो सकता है। दरअसल अन्ना हजारे से सोमवार को महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने रामलीला मैदान में जाकर मुलाकात की और उन्होंने भरोसा जताया है कि अन्ना का आंदोलन मंगलवार तक खत्म हो जाएगा। जिसके बाद अन्ना अपना अनशन 27 मार्च यानी मंगलवार दोपहर या शाम तक खत्म कर सकते हैं। आखिरी सांस तक किसानों और लोकपाल के मुद्दे पर अनशन करने का दावा करने वाले अन्ना शायद अपना ये आंदोलन 5वें दिन ही खत्म कर दें। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने भरोसा जताया है कि अन्ना का आंदोलन मंगलवार तक खत्म हो जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से अन्ना से बातचीत की मध्यस्तता कर रहे महाजन ने आज हजारे से करीब एक घंटे तक बातचीत की। यह पहली बार था जब आंदोलन शुरू होने के बाद सरकार की तरफ से अन्ना से मिलने पहुंचा। गिरीश महाजन ने बताया कि अन्ना की कुल 11 मांगें हैं जिनमें से अधिकतर पर काम जारी है। सरकार का रवैया सकारात्मक है। गिरीश महाजन ने कहा कि उन्हें लगता है कि कल तक बाकी मुद्दों पर संबंधित मंत्रियों से चर्चा करके अनशन खत्म हो जाएगा। कल दोपहर या शाम तक सब हो जाना चाहिए और शायद अन्ना मान भी लेंगे। हालांकि अन्ना हजारे ने इस मुलाकात को लेकर कहा है कि जब तक उन्हें लिखित आश्वासन नहीं मिलता या ठोस कार्रवाई होती नहीं दिखती वह अनशन खत्म नहीं करेंगे।
– घट रहा वजन
अन्ना के डॉक्टर धनंजय सिंह ने बताया कि सत्याग्रह के चौथे दिन अन्ना का वजन 74.3 किलो से घटकर 70.7 किलो हो गया है। अब तक अन्ना का 3.6 किलो वजह घट चुका है। उन्होंने अन्ना को आराम करने की सख्त हिदायत दी है। लेकिन अन्ना कम से कम 10 दिनों तक अनशन जारी रखने की बात कर रहे हैं।
संदीप सिंह की रिपोर्ट