हाउसफुल 4 है घर वापसी जैसा, कब से था इस दिन का इंतजार : सेनन

मुंबई,अपनी आखिरी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की सफलता में व्यस्त कृति सेनन अब हॉउसफुल 4 में एक बार फिर दर्शकों के सामने आएंगी। कृति सेनन अपनी पहली फिल्म ‘हीरोपंती’ के बाद दूसरी बार अपने गुरू साजिद नाडियादवाला के साथ काम करेंगी। यह फिल्म उनके लिए इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि ‘हाउसफुल 4’ के साथ कृति पहली बार कॉमेडी में भी हाथ आजमाने जा रही हैं। कृति ने कहा, ‘हाउसफुल 4 के कलाकारों की टोली में शामिल होना, घर वापसी जैसा है। मेरा फ़िल्मी सफर हीरोपंती में साजिद सर के साथ शुरू हुआ था। तब से, वह हमेशा मेरे साथ रहे हैं और मुझे मार्गदर्शन देते आये हैं। उनके साथ फिर से काम करने के लिए मैं बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं और सफल हॉउसफुल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन कर उत्साहित हूं।’ हंसी से लोटपोट कर देने वाली इस फ़िल्म को साजिद खान द्वारा निर्देशित किया जाएगा, जो फ़िल्म के पहले दो भाग का भी निर्देशन कर चुके हैं। पुनर्जन्म पर आधारित यह एक बड़े बजट की फ़िल्म होगी, जिसे दो युगों पर फ़िल्माया जाएगा। अक्षय कुमार, बॉबी देओल और रितेश देशमुख द्वारा अभिनीत यह फ़िल्म 2019 की दीवाली पर हंसी के पटाखे फोड़ने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत बनी “हॉउसफुल 4” 2019 में दीपावली के अवसर पर रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *