मुंबई,आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि राजस्थान रायल्स की टीम फ्रेंचाइजी के कप्तान स्टीव स्मिथ के भविष्य पर फैसला करने से पहले इंतजार करेगी और देखेगी कि आईसीसी गेंद छेड़छाड़ प्रकरण पर उन पर क्या प्रतिबंध लगाती है। स्मिथ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की योजना बनाने की बात स्वीकार की थी जिसके बाद उन्हें और उप कप्तान डेविड वार्नर को उनके पद से हटने के लिये बाध्य कर दिया गया। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में गेंद से छेड़छाड़ की बात स्वीकारी थी। शुक्ला ने आज पीटीआई से कहा, बीसीसीआई और राजस्थान रायल्स इंतजार करना चाहेगी कि आईसीसी स्टीव स्मिथ के खिलाफ क्या अधिकारिक प्रतिबंध लगाती है। अभी तक बोर्ड या फ्रेंचाइजी द्वारा कोई भी फैसला नहीं किया गया है।” इस प्रशासक ने कहा, हम प्रतिबंध के स्तर को देखते हुए ही फैसला करेंगे। स्मिथ रायल्स के लिये एक अहम खिलाड़ी है और उनका कप्तान भी है। यह सही भी है कि वे इंतजार करेंगे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के स्मिथ और वार्नर को बर्खास्त करने के फैसले के बारे में पूछने पर शुक्ला ने कहा, यह क्रिकेट आस्ट्रेलिया का आंतरिक मामला है। बीसीसीआई या आईपीएल संचालन परिषद का इससे कुछ लेना देना नहीं है। हमारी चिंता सिर्फ आईसीसी से है।