नई दिल्ली , टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वार्नर पर आजीवन प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिये। नेहरा ने कहा कि स्मिथ ने गलती मान ली है और ऐसे में उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाना सहीं नहीं होगा।
नेहरा ने कार्यक्रम के बाद कहा, “मेरे हिसाब से आजीवन प्रतिबंध काफी कड़ी सजा होगी, सिर्फ इन दोनों के लिए ही नहीं, किसी के लिए भी। आईसीसी को इन्हें अंतिम चेतावनी जरूर देनी चाहिए क्योंकि अगर आप किसी चीज को बार-बार करेंगे तो वह आदत बन जाएगी। ऐसा नहीं होना चाहिए लेकिन, अभी जो उन्होंने कप्तानी छोड़ी और उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है यह ठीक है मेरी निजी राय में इससे ज्यादा कुछ और सजा सही नहीं होगी।”
नेहरा ने कहा कि स्मिथ ने अपनी गलती मान ली है, ऐसा कर उन्होंने सही कदम उठाया है और इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा, “सभी की अपनी अलग-अलग राय है। मेरा मानना है कि अगर उन्होंने कुछ गलत किया है तो आईसीसी है, जिसने उन पर कार्रवाई कर दी है। उन्होंने गलती है, लेकिन मैं स्मिथ को इस बात का श्रेय दूंगा कि उन्होंने अपनी गलती को मान लिया। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। जो चीज हो गई है वो हो गई है, बहुत बार पहले भी ऐसा हुआ है।”