सेंसेक्स फिर से 33 हजार के पार

मुंबई, – सेंसेक्स 470 अंक चढ़कर 33,066 पर बंद
– निफ्टी 133 अंक उछलकर 10,131 पर बंद
अमेरिका और चीन के बीच तनावों के कम होने की दिशा में दोनों देशों के प्रयास की खबरों के बीच देशी- विदेशी निवेशकों द्वारा जमकर की गई लिवाली के चलते एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गयी। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में खरीददारी बढ़ने से सोमवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 470 अंक की तेजी के साथ 33 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर निकलकर 33,066 अंक पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 133 अंक की बढ़त के साथ 10,000 के अंकड़े के पार 10,131 अंक पर बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक की तरह अब बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप 187 अंकों की तेजी के साथ 15,881 अंक पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप 122 अंकों की तेजी के साथ 16,923 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू बाजार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 60 अंकों की गिरावट के साथ 32,536 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,115 के ऊपरी और 32,515 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 09 अंकों की गिरावट के साथ 9,989 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,143.50 के ऊपरी और 9,959 के निचले स्तर को छुआ।
सोमवार को बीएसई में कुल 2,927 कंपनियों के शेयर में कारोबार में जिनमें 173 के भाव अपरिवर्तित रहे। इनमें 1,550 कंपनियों के शेयर में गिरावट और 1,204 में तेजी रही।
आर्थिक जानकारों का कहना है कि अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन और व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर ने चीन के नवनियुक्त उप प्रधानमंत्री को लिउ हे को पत्र लिखकर इस तनाव को कम करने की दिशा में कुछ कदम उठाने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका द्वारा चीन के 60 अरब डॉलर के आयात पर शुल्क लगाने के बावजूद चीन का रुख अपेक्षाकृत नरम रहा है और अब अमेरिका ने भी नरमी के संकेत दिये हैं जिससे निवेशकों का भरोसा लौटा है।
इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,628.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 935.41 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *