भोपाल,हबीबगंज थाना इलाके में सिविल कांटेक्टर के साथ उनके पार्टनर और एक वकील ने टैक्स कम कराने के नाम पर 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आरोपी ने फरियादी के मकान के दस्तावेज को बैंक में गिरवी रखकर 79 लाख रुपए का लोन भी अपने नाम ले लिया। मामले का खुलासा होने के बाद हबीबगंज पुलिस ने धोखाधड़ी दर्ज कर आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। हबीबगंज पुलिस के अनुसार पंकज शुक्ला ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो सिविल कांटेक्टर हैं और 11 सौ क्टवार्टर के पास उनका दफ्तर है। वहीं अधिवक्ता संदीप खरे आकृति ईको सिटी शाहपुरा में रहता है। पंकज शुक्ला और संदीप दोनों पार्टनर हैं। पंकज शुक्ला ने पुलिस को आगे बताया कि संदीप टैक्स सलाहकार भी है, वहीं उनका टैक्स रिटर्न जमा करता था। फरियादी ने बताया कि टैक्स कम कराने के लिए उससे कहा तो उसने ई-6 स्थित मकान
से संबंधित सभी कागजात देने को कहा, जिसके बाद फरियादी ने विश्वास के चलते उसे मकान की रजिस्ट्री दे दी तो इसके बाद आरोपी ने रजिस्ट्री बैंक में बंधक बनाकर अपने नाम पर 79 लाख रुपए का लोन ले लिया। इतना ही नहीं शातिर आरोपी ने टैक्स कम कराने के लिए फरियादी से 35 लाख रुपए का चेक भी ले लिया। यह चेक भी अपने खाते में कैश करा लिया। यह मामला सितंबर 2015 से चल रहा था। कुछ माह पहले फरियादी पंकज शुक्ला को जब फर्जीवाड़े का पता चला तो उसने हबीबगंज थाने में अधिवक्ता संदीप खरे के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने अमानत में ख्यानत और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अधिवक्ता को गिरफ्तार कर लिया है।