मोम संग्रहालय में ‘रोबोट’ देगा जानकारी

जयपुर,जयपुर के नाहरगढ़ स्थित मोम संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों के स्वागत और एक कुशल गाइड की भांति सभी सूचनाएं मुहैया कराने की जिम्मेदारी एक ‘रोबोट’ को सौंपी जा रही है। संग्रहालय के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव का कहना है कि रोबोट का निर्माण अपने अंतिम चरण में है और जल्दी ही यह संग्रहालय में आने वाले पर्यटकों के स्वागत में लग जाएगा। उन्होंने कहा, मोम संग्रहालय शुरू करते वक्त मैंने इसमें हमेशा कुछ नया जोड़ने का वादा किया था। उसी क्रम में मैं यह रोबोट गाइड ला रहा हूं। एक जमाने में पर्यटन उद्योग में प्रतिस्पर्धा नहीं थी, लेकिन अब यहां भी काफी होड़ है। मेरा यकीन पर्यटकों को हमेशा नई चीजों से रूबरू कराने में है, क्योंकि यदि आप कुछ नई परिकल्पनाओं के साथ नहीं आएंगे तो पर्यटकों को लुभाना बहुत मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, मौजूदा दौर आधुनिकतम तकनीक का है। हर व्यक्ति हाइटेक हो गया है। इसी कारण वह हर समय कुछ नया देखना चाहता है। मैने भी यही सोच कर स्मार्ट रोबोट बनाने की परिकल्पना की है। रोबोट अब अपने अन्तिम चरण में है। उन्होंने कहा कि पांच फुट दस इंच लंबा और 80 किलोग्राम वजन का यह रोबोट फिलहाल सिर्फ अंग्रेजी भाषा समझ सकेगा। बाद में इसमें हिन्दी समझने वाला सॉफ्टवेयर भी जोड़ा जाएगा। गौरतलब है कि यह रोबोट जयपुर मोम संग्रहालय में मशहूर खिलाड़ियों, वैज्ञानिकों, अंतरिक्ष यात्रियों, स्वतंत्रता सेनानियों, साहित्यकारों के साथ राजपूताना शान में नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *