मुंह में होते हैं 600 से ज्यादा बैक्टीरिया, बनते हैं 40 से अधिक बीमारियों का कारण

नई दिल्ली,आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हमारे मुंह में 600 से अधिक तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो खून के द्वारा विभिन्न अंगों में पहुंचकर अनेक समस्याएं पैदा करते हैं। एक शोध में सामने आया है कि खराब ओरल हाईजीन के कारण 40 से अधिक प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। इस लिए हमें अपने मुंह की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
ओरल केयर जागरूकता अभियान ‘हंस दो’ के दौरान यह बात सामने आई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ओरल एवं डेंटल केयर की जरूरत के बारे में जागरूक बनाना है। क्लोव डेंटल के डॉक्टरों की एक मोबाईल वैन ने महिपालपुर के रंगपुरी पहाड़ी में इस कार्यक्रम के पहले संस्करण में 500 से अधिक लोगों की ओरल एवं डेंटल जांच की। इस अभियान में एनजीओए बाल विकास धारा ने भी हिस्सा लिया। बाल विकास धारा के सदस्य देवेंद्र कुमार बरल ने कहा हम स्वास्थ्य की सामान्य समस्याओं पर काफी काम करते हैं, लेकिन यह अभियान अनूठा है। टिप्पणिया क्लोव डेंटल के सीईओए अमर सिंह ने कहा, “मीडिया के कारण कैंसर की रोकथाम, देखभाल एवं इलाज की जागरूकता शहरी इलाकों में कई गुना बढ़ गई है, लेकिन ग्रामीण इलाकों तथा शहरी झुग्गियों में यह काफी कम है। ‘हंस दो’ अभियान इस कमी को दूर करने के लिए शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों को ओरल एवं डेंटल हाईजीन पर जागरूक बनाकर यह बताना है कि इसकी कमी से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *