महाराष्ट्र में 91 किसानों ने इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी

बुलढाणा,महाराष्ट्र में बुलढाणा ज़िले के खामगांव तहसील के 11 गांव के 91 किसानों ने उपविभागीय अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति और राज्यपाल को दिए गए ज्ञापन में इच्छा मृत्यु की इजाज़त मांगी है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर निर्माण कार्य चल रहा है. अमरावती से नवापुर (गुजरात सीमा) तक इस राजमार्ग को चार लेन का बनाया जा रहा है, जिसमें कई किसानों की खेती की ज़मीन राज्य सरकार ने अधिग्रहित कर ली है. किसानों का आरोप है कि सरकार ने उन्हें मुआवजा बहुत कम दिया है. सरकार के इस रवैये से किसान नाराज हैं. किसान उचित मुआवजे की मांग को लेकर पिछले 1 महीने से अनशन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने उनकी मांगों की अनदेखी की है. इसकी वजह से किसानों ने राष्ट्रपति और राज्यपाल से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है. आश्चर्य की बात ये है कि महाराष्ट्र के कृषिमंत्री पांडुरंग फुंडकर बुलढाणा से ही आते हैं और खामगांव शहर उनका रिहायशी शहर है. इतना ही नहीं, मंत्री के पुत्र इसी खामगांव तहसील के विधायक हैं. मगर किसानों की कोई सुनने वाला नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *