बेरोजगार संघ ने आक्रोश रैली निकाल जताया विरोध

देहरादून , विभिन्न मांगों को लेकर बेरोजगार संघ से जुड़े हुए हजारों बेरोजगारों ने राजधानी में प्रदर्शन कर सरकार को जगाने के लिए युवा आक्रोश रैली निकालकर सचिवालय कूच किया और पुलिस ने सभी को सुभाष रोड़ पर बैरीकैडिंग लगाकर रोक लिया और काफी देर तक वहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन चलता रहा और बाद में पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गयी और जिसमें कई बेरोजगारों को चोटे आई हैं और कई घायल हो गये। यहां बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में बेरोजगार धरना स्थल पर एकत्र हुए और वहां पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जुलूस के रूप में नारेबाजी के साथ सचिवालय कूच किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की सरकार लगातार बेरोजगारों को छलने का काम कर रही है जिसे सहन नहीं किया जायेगा इसके लिए कई संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है। समूह ग के खाली सभी पद शीघ्र ही भरे जाये और इन परीक्षाओं का एक नियमित सलेबस तय हो तथा उसके अनुसार ही प्रश्न पत्र तैयार किया जाये, लेकिन सरकार ने इस ओर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है। प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 1200 पटवारी भर्ती का विज्ञापन शीघ्र ही जारी किया जाये और पुलिस, आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि के रिक्त पदों पर जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाये और पूर्व में भरे गये आबकारी, प्रर्वतन सिपाही आदि की परीक्षा भी जल्द संपन्न कराई जाये, वन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया शीध्र ही संपन्न कराई जाये और इसमें चयन की आयु 28 वर्ष से बढ़ाकर 42 वर्ष की जाये। नई भर्ती नियमावली 29 दिसम्बर 2016 एलटी और प्रवक्ता को निरस्त किया जाये और पुरानी नियमावली को बहाल किया जाये। इस दौरान काफी देर तक धरना प्रदर्शन चलता रहा और बाद में पुलिस ने अचानक लाठीचार्ज कर दिया, जिससे वहां पर भगदड़ मच गई और जिसमें कई बेरोजगारों को चोटें आई हैं और कई घायल हो गये। डीएवी कालेज छात्र संघ के पूर्व महासचिव सचिन थपलियाल सहित अन्य बेरोजगारों की पुलिस ने जमकर पिटाई की। वहीं बेरोजगारों ने पुलिस की इस कार्यवाही की तीखे शब्दों में निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *