नई दिल्ली , कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय के बीच छिड़े ट्विटर युद्ध के बाद कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया गया है। अमित मालवीय ने आरोप लगाया था कि ऐप के जरिये लोगों से जुड़े डाटा को सिंगापुर में लीक किया जा रहा है। अमित ने ट्विटर पर तंज करते हुए लिखा था कि हाय मेरा नाम राहुल गांधी है और मैं देश की सबसे पुरानी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं। जब आप हमारे आधिकारिक एप पर साइन अप करते हैं तो मैं आपकी सारी जानकारी सिंगापुर में अपने दोस्तों को दे देता हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार नमो ऐप के माध्यम से लाखों भारतीयों का निजी डाटाबेस बना रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि अगर प्रधान मंत्री के रूप में वह भारत के साथ संवाद करने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना चाहता है, तो कोई समस्या नहीं है। लेकिन इसके लिए आधिकारिक पीएमओ ऐप का इस्तेमाल करें। हालांकि कांग्रेस ने कहा कि ऐप बहुत दिनों से बंद था। वहीं राहुल गांधी ने डिलीट नमो ऍप की मुहिम के साथ एक और ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नमो एप लोगों की आवाज, वीडियो, दोस्तों और परिवार की जानकारी को छिपकर लीक कर रहा है। राहुल ने कहा कि जीपीएस के जरिये लोगों की लोकेशन को भी ट्रैक किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि वह बिग बॉस हैं जोकि भारतीयों की जासूसी करना पसंद करते हैं। अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं। 13 लाख एनसीसी जवानों पर दबाव बनाया गया कि वो नमो एप को डाउनलोड करें। कांग्रेस और बीजेपी के ऐप पर मचे घमासान के बीच खबर सामने आ रही है कि बीजेपी ने नमो ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव कर दिया है। गुपचुप तरीके से पॉलिसी को बदल दिया गया है।