नई दिल्ली ,इंडिगो और स्पाइसजेट की कुछ उड़ानें टर्मिनल 2 पर रविवार से शिफ्ट हो गइर्ं। इस दौरान यात्रियों के लिए एयरलाइंस और डायल की ओर से विशेष इंतजाम किए गए थे। दरअसल, दोनों ही एयरलाइंस को शंका था कि अगर ये टर्मिनल दो से उड़ान भरने के लिए जाएंगे तो उनके यात्रियों को दिक्कत होगी। रविवार को एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर यात्रियों की संख्या अच्छी खासी थी। एक यात्री नवीन बांजा का कहना है कि वह अपनी मां को बागडोगरा छोड़ने के लिए आए थे। वह जब टर्मिनल 1 डी पर पहुंचे तब उन्हें बताया गया कि उनकी फ्लाइट टर्मिनल 2 से जाएगी। उन्हें टर्मिनल-2 तक पहुंचने के लिए शटल उपलब्ध कराई गई।यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए एयरपोर्ट में इंतजाम किए थे। दोनों ही एयरलाइंस की ओर से साइनबोर्ड लगाए गए थे। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ कर्मचारियों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दी गई थी। टर्मिनल 2 अब मेट्रो स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर है। यहां पहुंचे एक यात्री हरिओम का कहना था कि वह टर्मिनल 2 केवल साइन बोर्ड के निर्देश देखते हुए आ गए।