मेलबर्न , फरारी के सेबास्टियन वीटल ने रविवार को सीजन की पहली रेस आस्ट्रेलियन ग्रां प्री अपने नाम कर ली है। जर्मनी के इस ड्राइवर ने फरारी की अपनी टीम के साथी किमि राइकोनेन और हेमिल्टन से पीछे तीसरे स्थान के साथ रेस की शुरुआत की थी। उन्होंने रोमानिया के ग्रोस्जेन की कार के टायर बदलने में असफल रहने के बाद इसका फायदा उठाते हुए बढ़त ली है। वीटल ने कहा, सुरक्षा रहित कार के कारण हम थोड़े भाग्यशाली रहे। मैंने इस रेस का लुत्फ उठाया। मैं उम्मीद कर रहा था कि मेरी शुरुआत थोड़ी बेहतर होती।
एक समय हेमिल्टन आगे चल रहे थे, लेकिन वीटल ने शानदार तरीके से उन्हें पीछे छोड़ा और फिर आगे निकलने का मौका नहीं दिया। हेमिल्टन ने कहा, उन्होंने शानदार काम किया। यह शानदार सर्किट है, लेकिन यहां ओवरटेक करना मुश्किल है।