ग्वालियर, बीते रोज झांसी में बैठे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक पार्टी ने कोच की बुकिंग निजामुद्दीन के लिए कराई थी। जिसको यूपी संपर्क क्रांति में लगाया जाना था। लेकिन रेलवे अधिकारियों ने पार्टी का कोच कोल्हापुर-निजामुद्दीन में जोड़ दिया। बाद में जब रेलवे अधिकारियों को अपनी गलती का अहसास हुआ, तो उन्होनें आनन फानन में ग्वालियर में मैसेज देकर ट्रेन को रोकने की बात कही। चूंकि कोल्हापुर-निजामुद्दीन ट्रेन का स्टॉपेज ग्वालियर में नहीं था। लेकिन बाद में इस ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर लाया गया व पार्टी का कोच काटकर ट्रेन को निजामुद्दीन के लिए रवाना किया। उधर पार्टी के कोच को स्थानीय अधिकारियों ने बिना जांच के झेलम एक्सप्रेस में शंटिंग कर झांसी के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि इस मामले में अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।