नई दिल्ली , निवेशकों के बीच म्यूचुअल फंड को बढ़ावा देने के लिए बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) म्यूचुअल फंड द्वारा लिये जाने वाले अतिरिक्त खर्च में 0.15 प्रतिशत की कटौती पर विचार कर रहा है।
सेबी सूत्रों के अनुसार इस प्रस्ताव पर सेबी के निदेशक मंडल की इस सप्ताह होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा। प्रस्ताव के अनुसार हर तरह कीम्यूचुअल फंड योजनाओं का अतिरिक्त शुल्क 0.20 प्रतिशत से घटाकर 0.05 प्रतिशत किया जाएगा। इसकी हर दो साल में समीक्षा की जाएगी। मालूम हो कि सेबी ने म्यूचुअल फंड को संपत्ति प्रबंधन पर 0.20 प्रतिशत की दर से अतिरिक्त शुल्क लगाने की स्वीकृति 2012 में दी थी।