टीकमगढ़,जनपद पंचायत निवाड़ी के अध्यक्ष प्रीति खंगार के प्रतिनिधि एवं उनके ससुर रमेश खंगार को तीन बदमाशों ने सरेराह गोली मार दी । रमेश खंगार को दो गोलियां लगी, उन्हें गंभीर अवस्था में झांसी ले जाया गया। वह अपने दो निजी अंग रक्षकों के साथ कार से निवाड़ी से भगवंतपुरा जा रहे थे।
बदमाशों ने उनकी कार को बरुआसागर के पास शंकरी पुलिया पर रोका और बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियां चला दी दो गोलियां रमेश खंगार को लगी झांसी मेडिकल कॉलेज में गंभीर अवस्था में उनका इलाज चल रहा है।