वॉशिंगटन ,अमेरिका में गन कल्चर के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन एक ऐतिहासिक मार्च में बदल गया। मार्च में तकरीबन पांच लाख से अधिक लोग शामिल हुए। गन कल्चर के खिलाफ वाशिंगटन में यह अब तक का सबसे बड़ा मार्च है। इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथग्रहण समारोह में इससे ज्यादा लोग शामिल हुए थे। पार्कलैंड, फ्लोरिडा में 14 फरवरी को स्कूल में हुई गोलीबारी में 17 लोग मारे गए थे, जिसमें बचे छात्रों ने शनिवार को वाशिंगटन की सड़कों पर उतर कर गन कल्चर के खिलाफ ‘मार्च फॉर लाइव्स’ के नाम से प्रदर्शन किया। इस मार्च में शामिल 17 वर्षीय छात्र कैमरन कैस्की ने कहा कि नेता या तो लोगों की बात रखें या सत्ता छोड़ दें। वह कहते हैं, हमारे लिए खड़े हो या फिर ध्यान रखें वोटर्स आ रहे हैं। छात्रों की इस मांग का समर्थन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी किया। गन कल्चर के खिलाफ पूरे अमेरिका में लगभग 700 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हुए। व्हाइट हाउस ने छात्रों के निकले गए इस मार्च की सराहना की है। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से गन कल्चर के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भीड़ पर गोलीबारी को रोकने के लिहाज से स्कूल शिक्षकों को बंदूक मुहैया कराए जाने के एक प्रस्ताव का समर्थन किया। ऐसे में ट्रंप पर स्कूलों में बंदूक संस्कृति को बढ़ावा देने के आरोप लगाते हुए कई तबकों ने उनके इस कदम की आलोचना भी की थी।