नई दिल्ली । निजी क्षेत्र की एयरलाइंस एयर एशिया ने मात्र 1999 रुपये में विदेश जाने और 850 रुपये में घरेलू उड़ानों में सफर करने का मौका अपने ग्राहकों को देने की घोषणा की। हालांकि कंपनी ने ये शर्त भी जोड़ी है कि ये ऑफर मात्र उन ग्राहकों के लिए है, जो उसकी वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच टिकट बुक कराएंगे। बुकिंग कराने वालों को 1 अक्टूबर से अगले साल 28 मई के बीच की किसी तारीख के लिए एडवांस बुकिंग कराने पर ही इस टिकट सेल का लाभ मिलेगा।