धान और गेहूं का बोनस 16 अप्रैल को किसानों के खाते में जमा होगा: मुख्यमंत्री

भोपाल,प्याज और लहसुन को सरकार भावांतर भुगतान योजना के तहत खरीदेगी, वहीं चना, मसूर और सरसों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। इस सम्बन्ध में आज मुख्यमंत्री प्रदेश के किसानों को सम्बोधित कर रहे हैं। सीएम ने अपने सम्बोधन में कहा कि नया इतिहास मध्य प्रदेश की सरकार अपने किसान के लिए रच रही है। लगातार 5वीं कृषि कर्मण अवार्ड मिलने की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि ये आपके परिश्रम का परिणाम है, इसलिए इसे आपको समर्पित करता हूँ। जब हमारी सरकार बनी थी तो प्रदेश में सिंचाई का रकबा 7 लाख 50 हज़ार हेक्टेयर था, जिसे अब 40 लाख हेक्टेयर से ज्यादा कर दिया गया है, इसे कुछ वर्षों में ही 60 लाख से ज्यादा कर देंगे। मैं किसान भाइयों के साथ खड़ा हूँ। फसलों के नुकसान पर 30 हज़ार रुपये प्रति हेक्टेयर राहत राशि दी जायेगी। इसके साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ दिया जायेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि 2025 तक 1 लाख 10 करोड़ रुपया खर्च कर मध्यप्रदेश में सिंचाई का रकबा बढ़ा कर 80 लाख हेक्टेयर कर दिया जाए। मध्यप्रदेश के हर अंचल में पानी पहुंचाने के लिए हम संकल्परत हैं।
लहसुन और प्याज की अंतर की राशि तय
लहसुन का बम्पर उत्पादन होने के कारण कीमत गिरने की संभावना से बचने के लिए 3200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अंतर की राशि और 800 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से अंतर की राशि प्याज के लिए भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में डाले जाएंगे। किसानों के उत्पादन को अब एक्सपोर्ट करने की ज़रूरत है। आपने उत्पादन के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं, इसके लिए बधाई देता हूँ; लेकिन जब उत्पादन अधिक होता है, तो उसकी कीमत गिर जाती है। इसलिए भारत सरकार से बात कर हम एक्सपोर्ट की व्यवस्था करेंगे
समर्थन मूल्य पर खरीदी 10 अप्रैल से शुरू
मुख्यमंत्री ने कहा अब चना, मसूर और सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश के सभी खरीद केन्द्रों पर 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी, अपील है कि 31 मार्च तक अपना पंजीयन करा लें। भावांतर में अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन कराया है, तो इसे ही न्यूनतम समर्थन मूल्य में रजिस्ट्रेशन माना जायेगा। खरीदी में असुविधा न हो, इसके लिए किसानों को एसएमएस भेजने की व्यवस्था की गई है, मेरी अपील है कि जब आपके मोबाइल पर एसएमएस मिले तो उसमें बताई गई तारीख पर ही खरीद केंद्र पर पहुंचे।
किसानों के कॉल सेंटर
सीएम ने कहा मॉनिटरिंग के लिए एक एक कॉल सेंटर बनाया है, जिस पर खरीदी में किसी तरह की परेशानी आने पर आप अपनी शिकायत कर सकते हैं। टीम सातों दिन 24 घंटे हमारी टीम सक्रिय रहेगी। आप इस नंबर पर 07552540500 कॉल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *