केप टाउन,ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उप-कप्तान डेविड वॉर्नर एक दर्शक से विवाद की वजह से एक बार फिर विवाद में घिर गए हैं। न्यूलैंड्स मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को आउट होकर जब वह पवेलियन लौट रहे थे, तभी उनकी बहस दर्शक दीर्घा में बैठे एक व्यक्ति से हो गई। दरअसल, वॉर्नर ने इस मैच में 14 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली थी। वह रबाडा की गेंद पर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने रबाडा की पहली तीन गेंदों पर चौका, फिर छक्का और फिर चौका लगाया। वॉर्नर जब आउट होकर जा रहे थे तभी एक दर्शक ने उनकी तरफ तालियां बजाते हुए कुछ तंज कसा जिससे वॉर्नर नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस बढ़ गई। फिर सुरक्षा गार्ड ने मामले में हस्तक्षेप कर वॉर्नर को अलग किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम के सुरक्षा मैनेजर फ्रैंक दिमासी नीचे आए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड तथा दर्शक से बात की। इससे पहले इसी सीरीज में वॉर्नर और दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के बीच विवाद ने काफी तूल पकड़ा था। इसके लिए वॉर्नर पर जुर्माना भी लगाया गया था।