चंद्रबाबू का राजग से अलग होना राजनीति से प्रेरित,अमित शाह ने लिखा टीडीपी को पत्र

नई दिल्ली,आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर तेलुगूदेशम के राजग से अलग होने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने टीडीपी प्रमुख और आंध्र के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर इस फैसले को राजनीति से प्रेरित और एकतरफा बताया है। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास को लेकर मोदी सरकार की प्रतिबद्धता दृढ़ है। राजग से अलग होने के नायडू के फैसले को दुर्भायपूर्ण करार देते हुए उन्होंने पत्र में कहा कि यह फैसला पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है और इसमें प्रदेश के विकास को दरकिनार किया गया है। भाजपा हमेशा से ही विकास और काम करने की राजनीति में भरोसा करती है। अमित शाह ने लिखा कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे से लेकर आज तक भाजपा ने हमेशा प्रदेश के लोगों की आवाज को उठाया है और लोगों के हितों के लिए काम किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के बंटवारे में लोगों के हितों का खयाल नहीं रखा, जिसकी वजह से लोगों को मुश्किल का सामना करना पड़ा। चंद्रबाबू नायडू को 2014 के लोकसभा चुनाव की याद दिलाते हुए अमित शाह ने लिखा कि जब राज्यसभा और लोकसभा में आपकी पार्टी के पास पर्याप्त संख्या नहीं थी, तब भी भाजपा ने आंध्र की बात को प्राथमिकता से सदन में उठाया और प्रदेश के लोगों को न्याय दिलाया। आंध्र प्रदेश का विकास हमारी सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है और इसीलिए हम प्रदेश में शैक्षणिक संस्थान, आधारभूत संरचना समेत अनेक विकास कार्यों में विशेष सहयोग दे रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए हम दोनों दलों को जनादेश मिला था, जो दलगत राजनीति से प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में देश के विभिन्न हिस्सों में हमें जिस तरह से जनता का समर्थन प्राप्त हुआ है, वह मोदी सरकार के सकारात्मक एजेंडे पर मुहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *