मुुंबई,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा की खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार क्रीडा क्षेत्र को श्रेष्ठ बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करने के लिए प्रयत्नशील है,उन्होंने कहा की क्रीडा सुंगठनों का दृष्टिकोण भी प्राथमिकता के रूप में उत्कृष्ट खिलाडी का निर्माण करने का होना चाहिए।
मुख्यमुंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों टॉस उछालकर यहाँ स्व. विजय मांजरेकर- रमाकांत देसाई टी-20 क्रिकेट सेमीफाइनल प्रतियोगिता का प्रारुंभ हुआ । इसी अवसर पर मुख्यमुंत्री बोल रहे थे।