नई दिल्ली,अपनी मांगों को लेकर अनशनरत समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार के समझौता ड्राफ्ट को अनुपयोगी बताते हुए ठुकरा दिया है। इस बीच 23 मार्च से अपनी कुछ मांगों को लेकर अन्ना सरकार के खिलाफ मोर्चा अन्ना हजारे शारीरिक अस्वस्थता के कारण मंच से हट गए हैं। ऐसी सूचना है कि उनकी तबियत खराब है। शनिवार को वो मंच से भी नहीं बोले। डॉक्टर की टीम ने उनका चेक अप किया। टीम के सदस्यों का कहना है कि 81 साल की उम्र में पानी न पीने के कारण शरीर कमजोर हो गया है।
उधर अन्ना आंदोलन में शामिल भारत सेन की तबियत खराब हो गई है। पुलिस ने उन्हें उठाने का प्रयास किया लेकिन अन्ना कार्यकारिणी के सदस्यों ने उठने नहीं दिया। रामलीला मैदान में हार्दिक पटेल के आने की भी खबर है मगर आधिकारिक लोगों का कहना है कि उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि वो आ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक वे जनता के बीच में आकर बैठ सकते हैं और उन्हें मंच में जगह नहीं दी जाएगी।