नई दिल्ली,भाजपा ने उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए हुए मुकाबले में दसवीं सीट जीतकर सपा-बसपा गठबंधन को करारा झटका दिया है। इस प्रकार भाजपा ने चुनाव परिणामों में 10 में से 9 सीटें जीत लीं हैं। 1 सीट एसपी (समाजवादी पार्टी) के खाते में आई है। एसपी की ओर से जया बच्चन ने जीत दर्ज की है।
10वीं सीट पर विपक्षी एकता में सेंध लगाने में कामयाब रही है। भाजपा की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली समेत जेवीएल नरसिम्हा राव, अनिल जैन, कांता करदम, विजय पाल तोमर, डॉ. अशोक वाजपेयी, सकलदीप राजभर, हरनाथ सिंह यादव ने चुनाव में जीत दर्ज की। चुनाव आयोग ने बैलट पेपर्स को लेकर उठाए जा रहे सवालों की वजह से राज्यसभा चुनाव के बाद शाम 5 बजे से होने वाली वोटों की गिनती को इजाजत देने से इनकार किया। दरअसल, एसपी और बीएसपी ने एसपी के नितिन अग्रवाल और बीएसपी के अनिल सिंह के वोट को अमान्य घोषित करने की मांग की। इन दोनों विधायकों पर पोलिंग एजेंट को अपना बैलट पेपर नहीं दिखाने का आरोप लगाया गया। हालांकि, बाद में वोटों की गिनती को इजाजत दे दी गई। विधानसभा के कुल 403 विधायकों में 400 विधायकों ने शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें कि इन चुनावों में एसपी विधायक हरिओम यादव और बीएसपी के मुख्तार अंसारी जेल में होने के कारण अपना वोट नहीं डाल सके। यही नहीं, बिजनौर के विधायक लोकेंद्र चौहान का निधन होने के कारण उनका वोट भी नहीं पड़ सका।
उधर कर्नाटक में भाजपा के राजीव चंद्रशेखर ने जीत दर्ज की है। इस राज्य के बाकी तीन सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है। छत्तीसगढ़ से एकमात्र सीट पर भाजपा की उम्मीदवार सरोज पांडे ने कांग्रेस उम्मीदवार लेखराम साहू को हराते हुए चुनाव जीत लिया है। पश्चिम बंगाल से वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी जीत गए हैं यहां टीएमसी ने सिंघवी का समर्थन किया था। पश्चिम बंगाल से 5 में चार सीटों पर टीएमसी के उम्मीदवार जीते हैं। केरल से एलडीएफ के उम्मीदवार वीरेंद्र कुमार चुनाव जीतने में सफल रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार और कांग्रेस उम्मीदवार कुमार केतकर महाराष्ट्र से चुनाव जीत गए हैं। टीडीपी नेता सीएम रमेश ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा चुनाव निर्विरोध जीत लिया है। उधर,9 वीं जीत पर योगी आदित्यनाथ ने सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा की सपा सिर्फ ले सकती है,वह किसी को दे नहीं सकती.
58 राज्यसभा सीटों में से 10 राज्यों के 33 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 6 राज्यों की बाकी बची 25 सीटों के लिए शुक्रवार को वोटिंग हुई थी। इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना शामिल रहे। निर्विरोध चुने गए सदस्यों में भाजपा के 17 और कांग्रेस के 5 हैं। इसके अलावा बीजेडी के तीन, आरजेडी के 2, टीडीपी और जेडीयू के भी 2-2, शिवसेना और वाईएसआर कांग्रेस के 1-1 उम्मीदवार हैं।
कहां से कौन जीता
कर्नाटक
राजीव चंद्रशेखर (बीजेपी)
डॉ एल हनुमनथैया (कांग्रेस)
डॉ सईद नसीर हुसैन (कांग्रेस)
जी सी चंद्रशेखर (कांग्रेस)
पश्चिम बंगाल
नदीमुल हक (तृणमूल )
शुभाशीष चक्रवर्ती (तृणमूल)
अबीर विस्वास (तृणमूल)
सांतनु सेन (तृणमूल)
अभिषेक मनु सिंघवी (कांग्रेस)
छत्तीसगढ़
सरोज पांडे (बीजेपी)
केरल
वीरेंद्र कुमार (एलडीएफ)
तेलंगाना
बी. प्रकाश (टीआरएस )
जे. संतोष कुमार (टीआरएस)
एबी. लिंगैया यादव (टीआरएस)
झारखंड
समीर उरांव (बीजेपी)
धीरज साहू (कांग्रेस)