नई दिल्ली,भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ काम करने से इंकार कर दिया है। जिससे सभी हैरान हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम ने विराट और दीपिका को सबसे मशहूर सेलेब्रिटी चुना है। ऐसे में विज्ञापन में इन दोनों को साथ लाने से ब्रांड को जमकर लाभ होता लेकिन विराट ने दीपिका के साथ काम करने से मना कर दिया है, जिसका नुकसान विराट की टीम आरसीबी को उठाना पड़ेगा। इन दोनों के साथ काम न करने से आरसीबी फ्रैंचाइज़ी को 11 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा।
विराट की टीम आरसीबी ने विज्ञापन के लिए ट्रेवल कंपनी गो-आइबीबो के साथ 11 करोड़ रुपए का करार किया था। बताया जा रहा है कि विराट को इस करार से कोई परेशानी नहीं थी लेकिन जब गो-आइबीबो ने अपनी ब्रैड एंबेसडर दीपिका को इस विज्ञापन में शामिल किया तब विराट को परेशानी होने लगी और उन्होंने विज्ञापन करने से मना कर दिया। नियमों के मुताबिक विराट को आरसीबी के सभी विज्ञापनों का हिस्सा बनना होता है। ये करार कंपनी और आईपीएल टीम के बीच है। इसका खिलाड़ी और कंपनी के बीच करार से कोई मतलब नहीं होता। आरसीबी के लिए ट्रेवेल कंपनी का विज्ञापन करने से विराट को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उन्हें दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करने से आपत्ति है हालांकि इस विज्ञापन को न करने के पीछे न तो विराट और आरसीबी ने कोई बयान नहीं दिया है।