प्रीती के परिजनो का पुलिस पर धमकाने का आरोप, दर्ज नहीं कराये बयान ,वीडियोग्राफ़ी पर अड़े, सिंधिया से मदद की गुहार

रायसेन, पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपाल सिंह की बहू सुसाइड मामले में प्रीती के माता, पिता, भाई और दूसरे रिश्तेदार पुलिस में अपने बयान दर्ज कराने गुरुवार उदयपुरा सर्किट हाउस नहीं पहुंचे। जबकि बयान लेने के लिए रायसेन एएसपी किरणलता केरकटा, एसडीओपी बरेली राजाराम साहू और दूसरे पुलिस अधिकारी सर्किट हाउस उनके आने से पहले ही मौजूद रहे । खबर लिखे जाने तक अपने ब्यान दर्ज कराने नहीं पहुंचे प्रीती के परिवार वालो ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि प्रीती के भाई नीरज से बीते दिन जिस तरीके से पुलिस ने डरा-धमका कर बयान लिए हैं, उससे पूरा परिवार दहशत में है। प्रीती का परिवार चाहता है कि बयान की वीडियोग्राफी हो, साथ ही उनका वकील मौजूद रहे और बयान या ​तो पुलिस थाने में हो या उनके घर पर हो। जब तक यह मांग नहीं मान ली जाती, प्रीती के परिवार वाले अपना बयान नहीं देंगे।उधर,बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रीती रघुवंशी के पिता चंदन सिंह रघुवंशी ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार प्रीती के पिता चंदन सिंह रघुवंशी ने सांसद सिंधिया को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उनकी बेटी की गिरिजेश के साथ शादी के सारे साक्ष्य उनके पास मौजूद हैं। मंत्री रामपाल सिंह को भी गिरिजेश और प्रीति की शादी हो जाने की बात पता थी, इसके बावजूद उन्होंने गिरिजेश की इंदौर में सगाई करवाई। इसी बात से हताश होकर प्रीती ने आत्महत्या का कदम उठाया था। चंदन सिंह रघुवंशी का आरोप है कि मंत्री रामपाल सिंह अपनी राजनेतिक पहुँच और रसूख के बल कर इस मामले को दबाना चाहते हैं। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस प्रशासन भी मंत्री का ही साथ दे रहा है क्योंकि अभी तक इस मामले में मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चंदन सिंह रघुवंशी ने सांसद सिंधिया से उनको एवं उनकी बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। साथ ही इस मामले को लोकसभा सदन में उठाए जाने की मांग सांसद सिंधिया से की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *