पंजीयन विभाग ने भेजी स्टाम्प डयूटी चोरों की सूची, 30 बड़े बिल्डरों के नाम  

भोपाल,करोड़ों रुपए की स्टांप ड्यूटी चोरी करने वाले 82 डिफाल्टर्स की सूची पंजीयन कार्यालय भोपाल ने आयकर विभाग और बैंको को भेज दी है। सूची में 30 बड़े बिल्डर और सहकारी संस्था के नाम भेजे गए है, जिन्होंने लाखों रुपए में स्टांप ड्यूटी नहीं चुकाई है। इन 30 लोगों पर करीब 7 करोड़ 68 लाख रुपए बकाया है। जिसका नोटिस बनाकर इनके घरों के पते में भी पंजीयन विभाग ने भेज दिया है। इधर आयकर विभाग के ही इंटेलीजेंस और क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को भी यह सूची उपलब्ध करा दी गई है। इस सूची पर काम करना भी शुरू कर दिया है। खास बात तो यह है कि इस सूची में ऐसे लोगों के नाम शामिल है जिन्होंने पांच लाख रुपए से ज्यादा की स्टांप ड्यूटी रजिस्ट्री के समय कम दस्तावेज लगाकर या फिर कैल्कुलेशन में हेरफेर कर जमा कराई है। दरअसल, कलेक्टर सुदाम पी खाडे के निर्देशन में शहर के ऐसे बिल्डर और सहकारी समितियों के नाम चिन्हित किए गए है, जिन्होंने लाखों रुपए की स्टांप ड्यूटी चोरी की है। इन लोगों को बकाया स्टांप ड्यूटी चुकाने के लिए नोटिस दिया गया है वहीं अन्य सरकारी उपक्रम जैसे आयकर विभाग, बैंक, लोकायुक्त, ईओडब्ल्यू सहित अन्य जांच एजेंसियों को भी यह सूची उपलब्ध कराई गई है, ताकि इनकी हर तरफ से ट्रेकिंग हो सके। पंजीयन विभाग ने जिन बिल्डर्स की सूची इंटेलीजेंस और क्रिमिनल इंवेस्टिगेशन को सौंपी है उनमें आरपीएम इंफ्रास्टेक्चर के राजू तिवारी एक करोड़ 60 लाख, सीआई बिल्डर्स के राकेश मलिक एक करोड़ 49 लाख, क्लासिक बिल्डिंग प्रा लि एक करोड़ 35 लाख, मां भगवती शुगर मिल लिमिटेड 41 लाख,  आदित्य इंटरप्राइजेंस 47 लाख, सेक बिल्डर्स सोनिका स्टेट एंड कोलोनाईजर 38 लाख, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स मनीष जैन 27 लाख,  स्टार इंफ्राकॉन के राजेश गंगवानी 24 लाख, सेक बिल्डर्स सोनिका स्टेट 28 लाख, अनुपम डेवलपर्स 24 लाख, डीएस एसोसिएट्स 24 लाख,  कृष्णपुष्प बिल्डर्स 18 लाख, एसआर एसोसिएटस 15 लाख, बालाजी इंफ्रा सुनील माहेश्वरी 14 लाख,  रघुकुल रियल स्टेट 14 लाख, संकट मोचन इंटरप्राइजेंस 13 लाख, अवधि रियल स्टेट डेव्लपर्स 12 लाख, ए एंड ए रियल इस्टेट के मो अतीक 11 लाख, सार्थक एसोसिएट्स के मुकेश राजपूत 10 लाख, अनंत इंफ्रा के गोविंद गोयल 9 लाख, एजी वेंचर्स लि राजीव सोनी 7 लाख, साई रियलिटीज की साधना मिश्रा 6 लाख, सरला होम्स सत्यवीर सिंह 6 लाख, सांईराम रियल्टी की एकता उमरवनी 5 लाख, एग्रो हर्बल प्रोडक्टस के स्वतंत्र कुमार सेठी 5 लाख, गोयल बिल्डर्स एंड डेवलपर्स 5 लाख,  रेखा तोललानी पत्नी राजेश तोलानी 5 लाख रुपए शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *